पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की राजनीति में एंट्री, ‘हिंद सेना’ के बैनर तले बिहार में बदलाव की हुंकार - City Channel

Breaking

Thursday, May 29, 2025

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की राजनीति में एंट्री, ‘हिंद सेना’ के बैनर तले बिहार में बदलाव की हुंकार

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की राजनीति में एंट्री, ‘हिंद सेना’ के बैनर तले बिहार में बदलाव की हुंकार

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई : बुधवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने जमुई की धरती से बिहार की राजनीति में अपने सक्रिय प्रवेश की औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘हिंद सेना’ आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। लांडे ने इस मौके को एक "बदलाव की शुरुआत" बताते हुए कहा कि बिहार को अब नई सोच, नया नेतृत्व और युवा ऊर्जा की जरूरत है।

लांडे ने बेरोजगारी को राज्य की सबसे बड़ी समस्या करार देते हुए कहा कि "बिहार में 60 लाख से अधिक डिग्रीधारी युवा हैं, लेकिन रोजगार केवल 5 लाख को ही मिला है। एक करोड़ से अधिक युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।" उन्होंने इसे सुधारने का संकल्प लेते हुए कहा कि युवाओं को राजनीति से जोड़कर राज्य को एक नया विकल्प दिया जाएगा।

सभा में लांडे ने बताया कि उन्होंने आईपीएस की सेवा इसलिए छोड़ी क्योंकि वह जमीन पर उतरकर बदलाव लाना चाहते हैं। “बिहार ने मुझे पहचान, सम्मान और सेवा का अवसर दिया। अब समय है उस कर्ज को चुकाने का,” उन्होंने भावुक लहजे में कहा।

जनसभा में 1974 के जेपी आंदोलन का हवाला देते हुए उन्होंने राज्य में नई राजनीतिक क्रांति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ‘हिंद सेना’ साफ-सुथरी, जवाबदेह और युवाओं की भागीदारी वाली राजनीति को प्राथमिकता देगी।

लांडे ने यह भी उल्लेख किया कि वे जहां-जहां आईपीएस के रूप में तैनात रहे, वहां के लोग आज भी उन्हें स्नेह और समर्थन देते हैं, और यही समर्थन उनकी राजनीतिक यात्रा की सबसे बड़ी ताकत है।

जनसभा को एक राजनीतिक उद्घोष के रूप में देखा जा रहा है, जहां एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने नई राजनीतिक राह का संकल्प लिया और जनता से बदलाव की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Pages