भाकपा (माले) का महादलित संवाद कार्यक्रम: लखनपुर पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा - City Channel

Breaking

Wednesday, May 28, 2025

भाकपा (माले) का महादलित संवाद कार्यक्रम: लखनपुर पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा

भाकपा (माले) का महादलित संवाद कार्यक्रम : लखनपुर पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : भाकपा (माले) के जिला स्तरीय महादलित संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को पार्टी के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह, युवा नेता बाबू साहब सिंह, खेत मजदूर नेता बासुदेव रॉय, रसोइया संघ के जिला सचिव मोहम्मद हैदर, तथा महिला नेत्री कॉमरेड किरण गुप्ता के नेतृत्व में जमुई प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत परतापुर, बलथरा, बटनडीह, ढंढ, लखनपुर समेत कई गांवों का दौरा कर सैकड़ों महादलित महिलाओं और पुरुषों से सीधा संवाद किया गया।

गंभीर समस्याएं सामने आईं :
संवाद के दौरान परतापुर निवासी संगीता देवी ने बताया कि गांव में 60 से अधिक घर हैं, लेकिन किसी के पास जमीन का कागजात नहीं है, जिसके कारण आवास और शौचालय जैसी बुनियादी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 67 लोगों ने जमुई अंचलाधिकारी को पांच-पांच डिसमिल जमीन के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाकपा (माले) के आंदोलन का हिस्सा बनकर अपना अधिकार लेंगे।

लखनपुर निवासी सावित्री देवी ने कहा कि गांव के अधिकांश लोग ईंट भट्ठों पर मजदूरी करते हैं, लेकिन किसी के पास निर्माण मजदूर कार्ड नहीं है। मनरेगा कार्य भी मशीनों से किया जाता है, जिससे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता है।

जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा :
भाकपा (माले) नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि पार्टी भूमिहीनों को पाँच-पाँच डिसमिल जमीन, मजदूरों को श्रमिक कार्ड, मनरेगा में 200 दिन काम, आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में सीताराम मांझी, दामोदर पासवान,क्रांति देवी,अर्जुन मांझी, ईश्वर मांझी उर्मिला देवी,लालो देवी,नीलम देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages