खतौली मंडी में बुलडोज़र चला, व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर जताया विरोध
🔻टीन शेड लगाने की मांग, कहा—अगर समाधान नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन।
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली/मुजफ्फरनगर : नगर की मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोज़र अभियान के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया। दो दिन पहले दी गई चेतावनी के बाद बुधवार को जब प्रशासन ने कार्रवाई की, तो व्यापारियों ने तेज गर्मी के बीच अर्धनग्न होकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और खुले आसमान के नीचे ही सब्जियाँ बेचने का काम किया।
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि प्रचंड गर्मी के इस मौसम में पहले ही लोग बीमार हो रहे हैं और अब प्रशासन ने छांव भी छीन ली है। व्यापारी राधे प्रणामी ने कहा कि बिना शेड के सब्जियाँ खराब हो रही हैं और कारोबार को लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं, गोविंद भूटानी ने कहा कि मंडी में स्थायी व्यवस्था न होने से ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।
हाजी नोमान ने बताया कि बारिश हो या धूप—ऐसे हालात में व्यापार पूरी तरह ठप हो जाता है। बिलाल ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय व्यापारी खुली सड़क पर काम नहीं कर सकते। युवराज शर्मा, अनिल ठाकुर और फुरकान खान सहित अन्य व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी समिति एक सप्ताह के भीतर टीन शेड लगवाए, अन्यथा व्यापारियों को स्वयं शेड लगाने की अनुमति दी जाए।
महिला मजदूरों ने भी गर्मी के कारण काम करने में कठिनाई जताई है और कई के बीमार पड़ने की बात सामने आई है। फिलहाल मंडी में अफरा-तफरी और अव्यवस्था का माहौल है, जिससे कारोबार पर गंभीर असर पड़ा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment