सिकंदरा के धर्मपुर में विकास को मिली रफ्तार : धर्मपुर में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण, लोजपा रामविलास नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न - City Channel

Breaking

Thursday, May 1, 2025

सिकंदरा के धर्मपुर में विकास को मिली रफ्तार : धर्मपुर में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण, लोजपा रामविलास नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न

सिकंदरा के धर्मपुर में विकास को मिली रफ्तार : धर्मपुर में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण, लोजपा रामविलास नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न



सिटी ब्यूरो रिपोर्ट: राजीव रंजन/राकेश कुमार 

सिकन्दरा/जमुई : सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान के लोकसभा प्रतिनिधि जीवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पासवान, एससी-एसटी जनरल सेक्रेटरी, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश शर्मा, जिला सचिव सुनील पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रतन पासवान, आईटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सहित लोजपा (रामविलास) के कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वहीं लोकसभा प्रतिनिधि जीवन सिंह ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आवागमन में सुविधा होगी और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर में सुधार आएगा। साथ ही, लोजपा के नेतृत्व ने भविष्य में और भी विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages