आज वटसावित्री पूजन, लेकिन महिलाओं को विद्यालय मैं छुट्टी नहीं
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहु
आज विक्रम संवत २०८२ का ज्येष्ठ माह का अमावस्या है, तदनुसार २६ मई २०२५ दिन सोमवार है. प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या को सनातन धर्म के मानने वाली सौभाग्यवती महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार "वटसावित्री - पूजन" है.केन्द्र सरकार और राज्य सरकार नारि सशक्तिकरण पर बहुत जोर दे रही है, परन्तु सेवारत महिलाओं के साथ दुर्भाग्य यह किया तो, आकस्मिक -अवकाश लेकर पूजन करे या पूजन नहीं करे. इन समस्याओं के समाधान किए वगैर नारि सशक्तिकरण कदापि सफल नहीं हो सकता है।
अत: केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से नम्र निवेदन है कि इस पर गहन चिंतन -मंथन करें और आज के दिन को अवकाश घोषित करें।
No comments:
Post a Comment