गिद्धौर प्रखंड में 15 जून को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह, स्कूल टॉपरों को मिलेगा सम्मान
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
गिद्धौर/जमुई : बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा में आगामी 15 जून 2025, रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गिधौर प्रखंड के सभी 8 इंटर स्तरीय उच्च विद्यालयों के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सफल विद्यालय टॉपर छात्र-छात्राओं को स्व. राजेश्वरी प्रसाद सिंह अधिवक्ता की पुण्य स्मृति में सम्मानित किया जाएगा।
इस आशय का निर्णय बीते रविवार की शाम आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में लिया गया, जिसका आयोजन बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट, गंगरा द्वारा किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के शिक्षक व मंच के विद्वत परिषद सदस्य श्री आशीष कुमार पाण्डेय ने की।
संगोष्ठी में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में निर्माणाधीन मंदिर के कार्य को पूर्ण कराने हेतु सभी स्तरों पर सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से देशभर के कई शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से CJM बोकारो श्री मनोरंजन कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. भवेश चंद्र पाण्डेय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक श्री उत्तम कुमार एवं प्रो. राजीव कुमार पाण्डेय, शिक्षिका व कवयित्री डॉ. नूतन सिंह, समग्र भारत न्यास, जमुई के संस्थापक डॉ. रवीश कुमार सिंह, इंजीनियर अमित कुमार, शिक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार,
मंदिर सचिव व संयोजक श्री चुन चुन कुमार, उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह, समाजसेवी श्री शम्भू कुमार, देवघर के समाजसेवी श्री राजीव रंजन, गिद्धौर डॉट कॉम के संस्थापक श्री सुशांत साईं सुंदरम,
तथा कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव एवं समर्थन दिए हैं।
गौरतलब है कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व में पंचायत स्तरीय हुआ करता था, जिसे इस वर्ष से प्रखंड स्तरीय रूप में विस्तार दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट गंगरा द्वारा किया जा रहा है,
जबकि प्रायोजक स्व. राजेश्वरी बाबू के पौत्र एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक श्री उत्तम कुमार होंगे
समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरगण, मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष SDO जमुई, शिक्षक, न्यायधीश, मीडिया प्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं समाजसेवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment