जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल जाते शिक्षक की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में कोहराम, स्थानीयों ने लगाया जाम - City Channel

Breaking

Thursday, May 15, 2025

जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल जाते शिक्षक की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में कोहराम, स्थानीयों ने लगाया जाम

जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल जाते शिक्षक की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में कोहराम, स्थानीयों ने लगाया जाम

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

जमुई : जमुई शहर के पंच मंदिर इलाके में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक निजी स्कूल शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नीमा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार सिंह प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह भी साइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान पंच मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक का अगला पहिया सीधे उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगा दिया। परिजनों के अनुसार, विनोद कुमार सिंह परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनका एक बेटा है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे पूरा परिवार आर्थिक रूप से उन पर ही निर्भर था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर हालात सामान्य करवाया।

No comments:

Post a Comment

Pages