जमुई में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, समन्वय समिति गठित कर चुनावी रणनीति पर बनी सहमति
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जमुई राजद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ नेता बाबू साहब सिंह ने किया।
बैठक की शुरुआत देश के प्रति शहीद सैनिकों एवं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद जिले में गठबंधन की मजबूती और चुनावी तैयारियों को लेकर गंभीर मंथन हुआ।
बैठक में गठबंधन की ओर से जमुई जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया। समिति में भाकपा (माले) के जिला सचिव शंभू शरण सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह और वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सीपीआई के सुनील सिंह और गजाधर रजक, सीपीएम के नागेश्वर प्रसाद और नरेश यादव, वीआईपी पार्टी से पवन बिंद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और पलायन से तबाह हो चुका है। वक्ताओं ने कहा कि बिहार को झूठ और लूट से मुक्ति दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 18 मई तक प्रखंड और पंचायत स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर लिया जाएगा ताकि हर स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके और चारों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित की जा सके।
गठबंधन के सभी घटक दलों ने एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई और आने वाले समय में संयुक्त जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क अभियानों को तेज करने का निर्णय लिया। बैठक में विभिन्न दलों के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment