नवगठित समिति परिचयात्मक बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Friday, May 23, 2025

नवगठित समिति परिचयात्मक बैठक आयोजित

नवगठित समिति परिचयात्मक बैठक आयोजित 

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो : सोनो प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय की नवगठित प्रबंधन समिति की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की। उन्होंने नव-निर्वाचित समिति के सभी सदस्यों का परिचय उपस्थितजनों से कराया और विद्यालय परिवार की ओर से सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नियमित उपस्थिति पर विशेष बल दिया जाएगा। छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके अभिभावकों से नियमित संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को और बेहतर बनाया जा सके।

कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष जया बरनवाल, सचिव सतीश कुमार सिंह, सह-सचिव शिवम सिंह काजल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संरक्षक चुनचुन सिंह, सदस्य विनय वर्मा, रामजपो प्रसाद, मुस्ताक अंसारी, अंजू भगत, भारत राय, रणजीत मोदी, पुष्पा देवी, जाटों रजक, संजीव कुमार दुबे, अमरनाथ केसरी तथा प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार का चयन किया गया।

इसके अलावा प्रभारी प्रधानाचार्य निर्दोष कुमार को पदेन सदस्य नामित किया गया। बैठक के अंत में विद्यालय के आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों तथा नई योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment

Pages