अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई - City Channel

Breaking

Friday, May 23, 2025

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सिटी संवाददाता :  पंकज बरनवाल 

सोनो : सोनो थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुहीला नदी क्षेत्र से अवैध बालू की निकासी की जा रही है।

सूचना मिलते ही सोनो थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर को बालू से लदे हुए हालत में पकड़ा। ट्रैक्टर चालक की पहचान अजय कुमार, पिता - हिरदू नारायण सिंह, ग्राम - दहुआ (जमुई) निवासी के रूप में की गई है।

एसआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया है तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध बालू व शराब कारोबार के विरुद्ध सख्ती जारी है और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। लगातार अभियान चलाकर ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी।

No comments:

Post a Comment

Pages