ओलंपियाड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज : अलीगंज प्रखंड स्थित विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल परिसर में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्राचार्य अभय मोहित ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मार्कशीट और मेडल प्रदान कर विद्यालय परिवार द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
सम्मानित विद्यार्थियों में अमीषा भारती, अविनाश कुमार, शुभम कुमार, संदीप कुमार, राजवीर कुमार, अमित कुमार, निखिल कुमार, रिया कुमारी, समर कुमार, प्रियांशु कुमार और आदित्य राज शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक कृष्णानंद प्रसाद ने की। उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपियाड परीक्षाएं न केवल छात्रों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। शिक्षकों में धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, रोहित कुमार, संगीता कुमारी, बबली कुमारी, मधुरिमा कुमारी, पूनम कुमारी, तनीषा कुमारी, सोनम कुमारी और कुंदन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सार्वजनिक मंच पर सराहना प्रदान करना था, ताकि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते रहें।
No comments:
Post a Comment