चकाई में दिव्यांग एवं वृद्धजन प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन, दर्जनों लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण व परीक्षण
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
चकाई/जमुई :जमुई के लोकप्रिय सांसद अरुण भारती के सतत प्रयासों और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित दिव्यांग एवं वृद्धजन कल्याण कार्यक्रम के तहत चकाई बुनियादी केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें आवश्यक उपकरण एवं प्रमाण पत्र प्रदान करना था।
शिविर का नेतृत्व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने किया, जिनके साथ लोजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी—सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, प्रदेश सचिव बच्चू तांती, जिला सचिव सुनील पासवान, लेबर सेल अध्यक्ष निर्मल सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, व लोजपा नेता अशर्फी तांती—मौजूद रहे। सभी ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रतिभागियों से संवाद किया।
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
- एलिम्को (ALIMCO) द्वारा 28 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया।
- 76 दिव्यांगजनों व 36 वरिष्ठ नागरिकों का शारीरिक परीक्षण भी शिविर में संपन्न हुआ।
- शिविर में चिन्हित लाभार्थियों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल बड़े, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, कमर बेल्ट, घुटना बेल्ट, आदि सहायक उपकरण दिए जाएंगे।
- सभी लाभार्थियों को परीक्षण के उपरांत 20 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र उनके घर तक डाक द्वारा पहुंचाए जाएंगे।
शिविर में डॉ. थनिश के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने परीक्षण किया। इस दौरान एलिम्को पदाधिकारी सौम्य रंजन साहू, विजय वर्मा, विकास राय, डाटा प्रभारी समेत चकाई प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने जानकारी दी कि दिव्यांगजनों के बीच शिविर को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और सांसद अरुण भारती का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment