मुख्य सचिव ने की विलंबित परियोजनाओं की समीक्षा, समयबद्ध पूर्णता पर दिया जोर
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : बिहार के मुख्य सचिव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। यह समीक्षा प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को आयोजित होने वाली नियमित प्रक्रिया के तहत की गई, जिसमें लंबित मुद्दों पर विशेष फोकस रहा।
बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।
इस समीक्षा में जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) सहित अन्य संबंधित अधिकारी समाहरणालय स्थित डीएम कक्षा से वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए और आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जमुई जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-333A का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 17 मार्च से 7 मई तक विशेष कैंप लगाया गया था। अब पुनः कैंप आयोजित किया जाएगा। जिन रैयतों को मुआवजा राशि को लेकर आपत्ति है, वे मुंगेर आयुक्त कार्यालय में आर्बिट्रेशन के लिए अपील कर सकते हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें।
No comments:
Post a Comment