बरहट थाना क्षेत्र में नक्सली कांड में वांछित दो नक्सली गिरफ्तार
सिटी संवाददाता ; अभिषेक सिन्हा
जमुई : जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में वर्ष 2009 के तीन गंभीर नक्सली मामलों में वांछित दो नक्सलियों को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड गांव में छापामारी की और हरि यादव उर्फ हरिलाल यादव तथा नरेश यादव को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सली बरहट थाना कांड संख्या 37/09, 38/09 और 39/09 के तहत विभिन्न संगीन धाराओं में नामजद अभियुक्त थे। इन मामलों में प्राथमिक विद्यालयों को विस्फोटक से उड़ाना, खिड़की-दरवाजे जलाना और पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने की साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
छापामारी टीम का नेतृत्व बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने किया। टीम में एसटीएफ प्रभारी नेसार आलम, लक्ष्मीपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सावन कुमार एवं रिजर्व बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही सभी जवानो को जल्द ही सम्मानित करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment