नीट यूजी परीक्षा चार मई को, दो केंद्रों पर कड़ी निगरानी - City Channel

Breaking

Saturday, May 3, 2025

नीट यूजी परीक्षा चार मई को, दो केंद्रों पर कड़ी निगरानी

नीट यूजी परीक्षा चार मई को, दो केंद्रों पर कड़ी निगरानी


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई :  जमुई में आगामी चार मई को नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन होगा। इस परीक्षा के लिए केकेएम कॉलेज और उच्च विद्यालय जमुई को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इन दोनों केंद्रों पर कुल 800 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा दोपहर 2 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। डीडीसी ने जानकारी दी कि दोनों केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, वीडियोग्राफी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्र के चारों ओर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

पुलिस, शिक्षा, बिजली और यातायात विभाग को विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर और सहायक की व्यवस्था की गई है। वहीं, केंद्रों पर पेयजल, रोशनी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी तैयारी है।

परीक्षा के दौरान तीन पुरुष एवं दो महिला पुलिसकर्मियों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक की देखरेख में अतिरिक्त बल की व्यवस्था होगी।

बैठक में डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीईओ राजेश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages