जमुई में 26 मई से शुरू होगी होमगार्ड बहाली की परीक्षा, डीएम ने की व्यापक तैयारियों की समीक्षा - City Channel

Breaking

Saturday, May 24, 2025

जमुई में 26 मई से शुरू होगी होमगार्ड बहाली की परीक्षा, डीएम ने की व्यापक तैयारियों की समीक्षा

जमुई में 257 होमगार्ड पदों पर बहाली के लिए 26 मई से शुरू होगी शारीरिक परीक्षा, डीएम और एसपी ने की तैयारी बैठक


🔻श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में 12 जून तक चलेगी प्रक्रिया, पारदर्शिता के लिए CCTV व वीडियोग्राफी की व्यवस्था।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : जमुई जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के 257 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया 26 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, कर्मी, शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम, जमुई में जिला प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मैदान की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम जैसी व्यवस्थाएं सख्ती से सुनिश्चित की जाएं।

परीक्षा संचालन के लिए निम्नलिखित कोषांगों का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ पर्यवेक्षण के लिए अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी को नामित किया गया है। निबंधन के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है। दौड़ जांच के लिए वरीय - अनिल कुमार रमन (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी), नोडल - भानु प्रकाश (जिला योजना पदाधिकारी) को नामित किया गया है। 

वहीं ऊँचाई व सीना माप के लिए वरीय – सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण; नोडल – मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नामित किया गया है। ऊँची कूद के लिए वरीय – वरीय समाहर्ता श्री नागमणि वर्मा; नोडल – वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नामित किया गया है। लंबी कूद के लिए वरीय – जिला सहकारिता पदाधिकारी; नोडल – जिला मत्स्य पदाधिकारी को नामित किया गया है। 

साथ ही गोला फेंक के लिए वरीय –श्रम अधीक्षक; नोडल – कार्यपालक दंडाधिकारी को नामित किया गया है। चिकित्सकीय परीक्षण के लिए नोडल – प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गिद्धौर को नामित किया गया है। बायोमेट्रिक जांच के लिए वरीय – जिला पंचायत राज पदाधिकारी; नोडल – विजय कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी को नामित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के लिए वरीय – अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी; नोडल – अप निर्वाचन पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी; उद्घोषक – उर्दू अनुवादक को नामित किया गया है। इनके अलावा अपील व शिकायत निवारण के लिए वरीय – उपसमाहर्ता भूमि सुधार; नोडल – अंचलाधिकारी, बरहट को नामित किया गया है।

वहीं डीएम अभिलाषा शर्मा ने निर्देश दिया कि रनिंग ट्रैक, रजिस्ट्रेशन काउंटर, हेल्थ कैंप, एम्बुलेंस, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और वेटिंग एरिया जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। साथ ही प्रक्रिया की संपूर्ण वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

बता दें कि जमुई प्रशासन की यह तैयारी बताती है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर है और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Pages