गिद्धौर में एनएच पर रोजाना लगने वाले जाम से जनता बेहाल, स्कूल बस और एंबुलेंस भी प्रभावित - City Channel

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

गिद्धौर में एनएच पर रोजाना लगने वाले जाम से जनता बेहाल, स्कूल बस और एंबुलेंस भी प्रभावित

गिद्धौर में एनएच पर रोजाना लगने वाले जाम से जनता बेहाल, स्कूल बस और एंबुलेंस भी प्रभावित


सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम

गिद्धौर/जमुई :  गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर प्रतिदिन लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि स्कूली बच्चों की बसों और आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। 

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग, अतिक्रमण और भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही जाम की मुख्य वजह है। सुबह और शाम के समय, जब स्कूल और दफ्तर खुलते और बंद होते हैं, तब जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है।स्कूल प्रशासन ने भी चिंता जताई है कि बसों के देर से पहुंचने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। 

वहीं, कई बार गंभीर मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस जाती हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि एनएच-333 पर ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त किया जाए और अतिक्रमण हटाकर सड़क को सुगम बनाया जाए। साथ ही, यातायात पुलिस की नियमित तैनाती और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई जा रही है।

 अब देखना यह है कि प्रशासन कब इस गंभीर समस्या का समाधान करता है, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Pages