गिद्धौर में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी परेशानी - City Channel

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

गिद्धौर में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी परेशानी

गिद्धौर में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी परेशानी

सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम

गिद्धौर/जमुई : भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने गिद्धौर में आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बन गया है। तेज धूप से बचने के लिए लोग अपने मोटरसाइकिल और स्कूटी को छांव में खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन गिद्धौर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में न तो कोई निर्धारित पार्किंग क्षेत्र है और न ही किसी सार्वजनिक स्थल पर शेड की व्यवस्था है। ऐसे में वाहन चालक यत्र-तत्र अपने वाहन खड़े करने को मजबूर हैं, जिससे अन्य राहगीरों और स्थानीय लोगों को असुविधा होती है। कई बार बाजार और मुख्य सड़कों के किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़ी गाड़ियां ट्रैफिक जाम का कारण भी बन जाती हैं। लोगों का कहना है कि धूप से बचने के लिए वे पेड़ों की छांव या किसी दुकान के आगे शेड की तलाश करते हैं, जहां अपने वाहन को कुछ समय के लिए खड़ा कर सकें। परंतु जगह की कमी के कारण यह भी हमेशा संभव नहीं हो पाता। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि गिद्धौर में उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सार्वजनिक स्थानों पर छांव या शेड की व्यवस्था की जाए, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Pages