जमुई में तेज़ गर्मी के बीच पेयजल संकट से निपटने के लिए सक्रिय हुई पीएचईडी की चलंत मरम्मत टीम
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : जैसे-जैसे जमुई में पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे भूमिगत जलस्तर में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर चापाकल खराब हो जाएं, तो लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। इस स्थिति को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी पीएचईडी की चलंत रिपेयरिंग टीम ज़िले के गांव-टोलों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मत कर रही है।
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की निगरानी में चल रहे इस अभियान को लेकर पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार ने बताया कि किसी भी खराब चापाकल की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, टेक्नीशियन और कर्मी त्वरित कार्रवाई करते हैं।
पेयजल संकट से निपटने हेतु जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।
इसका संपर्क नंबर है 8544428957, जो हर कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहता है। नागरिक यहां चापाकल खराब होने या हर घर नल-जल योजना से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रखंडवार कनीय अभियंता और उनके मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:
- जमुई: प्रवीण कुमार – 7004837881
- अलीगंज: मुकेश कुमार – 9102598475
- सिकंदरा: प्रियंका किरण – 9798524610
- खैरा: मुकेश कुमार – 9102598475
- लक्ष्मीपुर: निशिकांत राज – 8877281033
- बरहट: मो. मसरूर आलम – 7782004063
- गिद्धौर: श्रीमती वर्षा – 6203862994
- झाझा: मो. सद्दाम हुसैन – 8268031983
- सोनो: रिंकू राज – 6203907851
- चकाई: कुमार जय – 9546019559
सहायक अभियंता:
- विकास कुमार कुशवाहा – 8544428749 / 7531990975
- खुशी कुमारी – 8544428987 / 6201091998
- प्रदीप कुमार – 8544428956 / 8709061319
कार्यपालक अभियंता ने अपील की है कि नागरिक उपरोक्त नंबरों पर खराब चापाकलों की सूचना दें ताकि मरम्मत टीम त्वरित कार्रवाई कर सके। मरम्मत दल बाइक, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों से गांव-गांव पहुंच रहा है और वहां सांसद, विधायक, बीडीओ, मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर लगे चापाकलों का निरीक्षण कर रहा है।
जल ही जीवन है, पानी की हर बूंद बचाएं।
No comments:
Post a Comment