हादसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, नेताओं के बीच सहयोग राशि बांटने को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
खैरा : जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुंडों पंचायत के सोनल टहुआ महादलित गांव में 6 मई को हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। दौरे की शुरुआत बेहद भावुक माहौल में हुई। तेजस्वी यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर हर परिवार को आर्थिक सहयोग का लिफाफा सौंपा और भरोसा दिलाया कि "हम और हमारी पार्टी आपके साथ हैं।"
हालांकि, दौरा जल्द ही नाटकीय मोड़ पर आ गया। पटना से अर्जेंट कॉल आने के कारण तेजस्वी को बीच कार्यक्रम में ही लौटना पड़ा। उन्होंने शेष पीड़ित परिवारों से वीडियो कॉल पर बात की और मदद का आश्वासन दिया।
तेजस्वी के जाते ही सहयोग राशि बांटने को लेकर राजद नेताओं में आपसी खींचतान शुरू हो गई। पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास के बीच लिफाफा सौंपने को लेकर ज़ोरदार बहस छिड़ गई। अर्चना रविदास ने कहा, "हम दे रहे हैं ना, आप क्यों छीन रहे हैं?" जिस पर जवाब आया, "पागल बोलता है?" और फिर "तमीज से बात कीजिए" जैसे तीखे संवाद सामने आए।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि राजद नेता अजय प्रताप सिंह को बीच-बचाव में उतरना पड़ा। खास बात यह रही कि पूरा विवाद तेजस्वी यादव वीडियो कॉल पर सुनते रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग लालू यादव की पार्टी में "ड्रामा का फुल पैकेज" होने की टिप्पणी कर रहे हैं।
स्थानीय राजद नेताओं ने अभी तक इस प्रकरण पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment