खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले— "खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध"
पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में भव्य समारोह के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य के लिए गर्व और गौरव का क्षण है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में होना समस्त बिहारवासियों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह आयोजन न केवल हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा, बल्कि प्रदेश की खेल-संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल अधोसंरचना के विकास और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, संसाधन एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण, जिला स्तर पर खेल सुविधाओं का विस्तार और स्कूली स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने देशभर से आए युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि ये अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी जन्म देते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन राज्य के युवाओं को प्रेरणा देगा और खेलों में बिहार का गौरव फिर से स्थापित होगा।
उद्घाटन समारोह में खेल मंत्रालय के प्रतिनिधि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी, विभिन्न जिलों से आए युवा खिलाड़ी, प्रशिक्षक, गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मशाल रैली और मार्च पास्ट ने समां बांध दिया।
गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य देशभर में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। इस बार बिहार को इसकी मेज़बानी मिलना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment