महिला संवाद कार्यक्रम से गूंज रहा है आत्मनिर्भरता का स्वर - City Channel

Breaking

Friday, May 16, 2025

महिला संवाद कार्यक्रम से गूंज रहा है आत्मनिर्भरता का स्वर

महिला संवाद कार्यक्रम से गूंज रहा है आत्मनिर्भरता का स्वर

🔻अब तक 627 ग्राम संगठनों में हो चुका आयोजन, 13 हजार से अधिक आकांक्षाएं संकलित।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम में हर दिन नई प्रेरक कहानियाँ सामने आ रही हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपने अनुभव साझा कर न सिर्फ दूसरों को प्रेरित कर रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश कर रही हैं।

अब तक जिले के 627 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुका है, जिसमें 13 हजार से अधिक महिलाओं की आकांक्षाएं संकलित की गई हैं। हर रोज जिले के 22 गांवों में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम स्थलों पर एलईडी टीवी युक्त जागरूकता रथ के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं से संबंधित फिल्में और जीविका से जुड़ी सफलता की कहानियां दिखाई जा रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और सूचनात्मक पर्चे भी वितरित किए जा रहे हैं।

गिद्धौर की रीता देवी ने बताया कि पहले दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल था, लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद उन्हें किराना और श्रृंगार दुकान के माध्यम से आर्थिक स्थिरता मिली। वहीं, सदर प्रखंड की ममता कुमारी अब कृषि उद्यमी बनकर खाद-बीज की दुकान चला रही हैं।

कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज की छात्राएं भी हिस्सा ले रही हैं। लक्ष्मीपुर की प्रियंका को पोशाक और छात्रवृत्ति के साथ-साथ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार रुपये की सहायता मिली है।

ग्राम संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने जीविका भवन की मांग भी रखी है ताकि बैठकों में सहूलियत हो सके।

ज्ञात हो कि 18 अप्रैल से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्यव्यापी स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

No comments:

Post a Comment

Pages