जमुई डीएम के जनता दरबार में 65 से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार - City Channel

Breaking

Friday, May 16, 2025

जमुई डीएम के जनता दरबार में 65 से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार

जमुई डीएम के जनता दरबार में 65 से अधिक फरियादियों ने लगाई गुहार

🔻समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ समाधान, कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में 65 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

डीपीआरओ भानु प्रकाश के अनुसार, जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर यथाशीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, विकलांग पेंशन, जमाबंदी, इंदिरा आवास योजना, नल-जल योजना, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, सहित सामाजिक सुरक्षा और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से सामने आईं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निष्ठा से कार्य करने और सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "हिम्मत नहीं हारना है, अंत तक संघर्ष करना है और अपने जीवन को खुशहाल बनाना है।"

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीटीओ मो.इमरान, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार सिंह, डीईओ राजेश कुमार , सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानू प्रकाश , जिला जन शिकायत पदाधिकारी शशांक बरनवाल , सीओ  ललिता कुमारी  सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages