टीआरई-3 के 98 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे - City Channel

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

टीआरई-3 के 98 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

टीआरई-3 के 98 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे


सिटीसंवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो/जमुई : बुधवार का दिन टीआरई-3 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नई शुरुआत लेकर आया। प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी), सोनो में आयोजित समारोह में कुल 98 अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर अभ्यर्थियों के चेहरों पर वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद मिली सफलता की खुशी साफ झलक रही थी।

बीइओ महेश कुमार की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के 35, कक्षा 6 से 8 तक के 18, कक्षा 9 से 10 तक के 27 और कक्षा 11 से 12 तक के 18 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त शिक्षकों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की जानकारी भी दी गई।

नव नियुक्त शिक्षकों ने नियुक्ति को अपने जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए कहा कि अब वे बच्चों के भविष्य को सँवारने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर लेखापाल राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages