जमुई के नक्सल प्रभावित जंगलों में बड़ी कामयाबी, दो आईईडी और देसी कट्टा बरामद
जमुई। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ और जमुई पुलिस की संयुक्त टीम ने भरारी और रातोम पहाड़ के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शक्तिशाली आईईडी और एक देसी कट्टा बरामद किया है।
यह अभियान सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में चलाया गया। एफओबी चोरमारा की ए/215 बटालियन और बरहट थाना पुलिस की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
तलाशी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से क्रमशः 5 किलो और 2 किलो वजनी आईईडी बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते को बुलाकर दोनों बमों को सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
कमांडेंट मोहरिल ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रही रणनीतिक मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जमुई और मुंगेर जिले के संवेदनशील इलाकों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित किया जा सके।
No comments:
Post a Comment