भीषण गर्मी में परिंदों की प्यास बुझा रहे जमुई के युवा, ‘यूज़ फॉर हेल्पिंग’ समूह की अनोखी मुहिम - City Channel

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

भीषण गर्मी में परिंदों की प्यास बुझा रहे जमुई के युवा, ‘यूज़ फॉर हेल्पिंग’ समूह की अनोखी मुहिम

भीषण गर्मी में परिंदों की प्यास बुझा रहे जमुई के युवा, ‘यूज़ फॉर हेल्पिंग’ समूह की अनोखी मुहिम

जमुई : भीषण गर्मी से जहां इंसान बेहाल हैं, वहीं बेजुबान परिंदों की हालत और भी दयनीय हो गई है। प्रदेश भर की तरह जमुई जिले में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में जमुई के युवाओं ने पक्षियों की प्यास बुझाने और उन्हें राहत देने के लिए एक प्रेरणादायक पहल शुरू की है।

‘यूज़ फॉर हेल्पिंग’ नामक समूह के बैनर तले जिले के करीब 150 गांवों में युवाओं की टोली हर सुबह निकलती है। ये युवा प्लास्टिक के डिब्बों और मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर पेड़ों पर लटकाते हैं और दाना डालते हैं। इसमें छात्र से लेकर नौकरीपेशा तक के लोग शामिल हैं, जो अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर दो घंटे रोज इस सेवा कार्य में लगाते हैं।


सिंगारपुर और खैरा जैसे गांवों में यह अभियान खासा लोकप्रिय हो गया है। समूह से जुड़े सनोज कुमार बताते हैं कि भीषण गर्मी में नदी-तालाब और कुएं तक सूख चुके हैं, ऐसे में परिंदों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना ज़रूरी था। वहीं, विकास कुमार कहते हैं कि जिन जगहों पर कोई नहीं पहुंच पाता, वहां वे खुद जाकर बर्तन भरते हैं।

युवाओं की इस मुहिम को देखकर अब स्थानीय ग्रामीण भी प्रेरित हो रहे हैं और अपने घरों के बाहर दाना-पानी रखने लगे हैं। यह अभियान कई वर्षों से जारी है, लेकिन इस बार गर्मी की तीव्रता को देखते हुए इसे और विस्तार दिया गया है। जब तक बारिश नहीं होती, यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages