तिलक समारोह में मिठाई बनाने आए हलवाई का तालाब में मिला शव, गांव में पसरा मातम
🔹खड़गपुर गांव के तालाब में मिला शव, मृतक की पहचान खैरा निवासी मिथलेश यादव के रूप में हुई
अलीगंज/जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। शव की पहचान कौआकोल थाना अंतर्गत खैरा गांव निवासी 35 वर्षीय मिथलेश यादव के रूप में हुई है, जो तिलक समारोह के लिए मिठाई बनाने खड़गपुर गांव आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथलेश यादव अपनी टीम के साथ मिठाई बनाने का कार्य करता था और खड़गपुर निवासी जितेंद्र कुमार के यहां तिलक समारोह के लिए रुका हुआ था। उनके साथी पवन कुमार ने बताया कि वे कोदवरिया गांव में मिठाई बनाने दूसरे कार्यक्रम में चले गए थे, तभी मिथलेश ने रात 8 बजे फोन कर जल्द लौटने को कहा। जब वे लौटे तो मिथलेश लापता था। सुबह उसका शव तालाब में पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। सूचना पर मृतक की पत्नी रिकू देवी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी ने बताया कि मिथलेश एक सीधा-साधा इंसान था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों का विलाप देख गांव का माहौल गमगीन हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएफएल टीम मौके पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment