जमुई के दरखा गांव में वैशाखी दुर्गा पूजा की 50 साल पुरानी परंपरा जारी - City Channel

Breaking

Friday, May 2, 2025

जमुई के दरखा गांव में वैशाखी दुर्गा पूजा की 50 साल पुरानी परंपरा जारी

जमुई के दरखा गांव में वैशाखी दुर्गा पूजा की 50 साल पुरानी परंपरा जारी

🔹नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना से, भक्तों की भीड़ और भव्य मेले का माहौल

अलीगंज/जमुई : जहां आमतौर पर मां दुर्गा की पूजा आश्विन और चैत नवरात्र में होती है, वहीं जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत दरखा गांव में बीते 50 वर्षों से वैशाखी दुर्गा पूजा की अद्भुत परंपरा चली आ रही है। वैशाख शुक्ल पक्ष अमावस्या के दिन कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और गांव में भक्ति का माहौल व्याप्त है।

गांव के विद्वान ब्राह्मण स्वर्गीय जगदीशचंद्र पांडेय ने 1941 ई. में पुत्र प्राप्ति की कामना से वैशाख महीने में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की थी। उनकी मनोकामना पूर्ण हुई, और तभी से यह परंपरा गांव में जारी है। ग्रामीणों के सहयोग से हर साल भव्य रूप से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होती है।

दरखा दुर्गा मंदिर अब आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव, समाजसेवी अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना और केदार यादव ने बताया कि मंदिर और मेला स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। बाहर से आए कलाकारों और दुकानदारों के कारण मेले का रंग और भी चढ़ गया है।

नवरात्र प्रारंभ होते ही प्रवासी ग्रामीण भी अपने गांव लौट आते हैं। हर घर में रौनक बढ़ जाती है और तीन दिनों तक चलने वाले मेले में लोग झूले, मिठाइयों और खेल-तमाशों का आनंद लेते हैं। पूजा समिति द्वारा सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की आराधना जारी है और दो दिनों से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages