सरस्वती विद्या मंदिर में ‘स्पंदन’ बना शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का उत्सव - City Channel

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

सरस्वती विद्या मंदिर में ‘स्पंदन’ बना शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का उत्सव

सरस्वती विद्या मंदिर में ‘स्पंदन’ बना शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का उत्सव

🔻राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की सराहना, स्कूल को आर्थिक सहयोग का दिया आश्वासन।

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

खतौली/मुजफ्फरनगर : सरस्वती विद्या मंदिर, खतौली में नव शैक्षिक सत्र 2025-26 के स्वागत में ‘स्पंदन’ नामक भव्य सांस्कृतिक एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल शिक्षा और संस्कृति को मंच प्रदान किया, बल्कि विद्यार्थियों के बौद्धिक और नैतिक विकास को भी गति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे, जिन्होंने विद्यालय के 100% परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए विद्यालय को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं और इन्हें संसाधनों की कमी नहीं होने देनी चाहिए।

विद्यालय परिसर वैदिक मंत्रोच्चारण, देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों, नाटकों और श्लोक वाचन से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप सिंघल ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य राकेश शर्मा और गगन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, डीएसपी प्रेमवीर सिंह राणा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए इसे समाज, संस्कृति और शिक्षा का संगम बताया।

No comments:

Post a Comment

Pages