मेपल्स एकेडमी में 21 लाख की स्कॉलरशिप से छात्रों की प्रतिभा का सम्मान
🔻विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में हुआ प्रतिभा उत्सव, बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल।
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली/मुजफ्फरनगर : मेपल्स एकेडमी में छात्रों की प्रतिभा और उत्कृष्टता का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रों को कुल 21 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह, अपना घर आश्रम के संस्थापक विनोद कुमार गोयल, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. विजय कुमार, ज्योतिषाचार्य आचार्य मुकेश मित्तल, डॉ. डी.के. जैन सहित विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावकगण और प्रधानाचार्या उपस्थित रहीं।
छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। ज्योतिषाचार्य आचार्य मुकेश मित्तल ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए सभी आयोजकों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेपल्स एकेडमी हमेशा प्रतिभा को बढ़ावा देता रहेगा।
No comments:
Post a Comment