कांग्रेस नेताओं ने खैरा प्रखंड के दर्जनों गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
खैरा प्रखंड के दर्जनों गांवों में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण वंचित तबकों, दलितों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और किसानों की जमीनी समस्याओं को सीधे तौर पर समझना और पार्टी की नीतियों के माध्यम से समाधान का भरोसा दिलाना था।
धरमपूर, मिल्की, डुमरकोला, ठे कहि, अमारी, टिटहिया, हरनी जैसे गांवों में आयोजित इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोजगार की कमी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, जर्जर सड़कें और पेयजल संकट जैसी समस्याएं खुलकर सामने रखीं।
दलित समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। महिलाओं ने स्वरोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं और बालिका शिक्षा को लेकर अपनी पीड़ा साझा की।
कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जिला और राज्य स्तर तक पहुंचाया जाएगा और समाधान की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस मौके पर जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, अतहर सिद्दीक, उदय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह, प्रवक्ता शदानंद प्रसाद, खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रो. सुरेंद्र यादव, प्रो. साबिर खान, सरपंच धनंजय कुमार यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेताओं ने यह भी कहा कि ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे पार्टी और जनता के बीच की दूरी घटे और नीतिगत बदलावों में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment