बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर चाइल्ड लाइन सक्रिय, हेल्पलाइन 1098 पर दें सूचना - City Channel

Breaking

Friday, May 23, 2025

बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर चाइल्ड लाइन सक्रिय, हेल्पलाइन 1098 पर दें सूचना

बच्चों के अधिकारों की रक्षा को लेकर चाइल्ड लाइन सक्रिय, हेल्पलाइन 1098 पर दें सूचना


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

जमुई : बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार, बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लगातार प्रयासरत संस्था चाइल्ड लाइन द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संस्था 24 घंटे बच्चों के हित में कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं और जिन्हें देखभाल की आवश्यकता है, उनके लिए सरकार की ओर से 'परवरिश योजना' चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत पात्र बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे शिक्षा और सामान्य जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

प्रवीण कुमार ने बताया कि किसी भी संकट में फंसे बच्चे के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी बाल श्रम, बाल विवाह या बच्चों के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं दिखें तो बिना देरी किए चाइल्ड लाइन को सूचित करें।

उन्होंने कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज के हर वर्ग को इसके लिए संवेदनशील होना जरूरी है।"

चाइल्ड लाइन द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है और जरूरत पड़ने पर प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।


यदि आप चाहें तो इस रिपोर्ट को संक्षिप्त समाचार के रूप में भी रूपांतरित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Pages