तुर्कबन और आढ़ा गांवों के बीच विवाद पर प्रशासन सख्त, शांति समिति गठित
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज : नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्कबन और जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांवों के बीच हुए आपसी विवाद पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को धमौल थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में दोनों गांवों के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और उच्च प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, चन्द्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह सहित कई अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से दोनों गांवों के पांच-पांच प्रबुद्ध जनों की निगरानी समिति बनाई गई जो विवाद की स्थिति पर नजर रखेगी और प्रशासन को जानकारी देगी।
एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह विवाद बीते दिनों ताड़ी पीने को लेकर हुई झड़प के बाद शुरू हुआ था, जिसमें दोनों गांवों के युवकों के बीच मारपीट हुई। घटना को लेकर अब तक धमौल थाना में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं—दो आढ़ा गांव की ओर से और एक तुर्कबन गांव के घायल युवक शुभम कुमार के परिजनों की ओर से।
पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से एक-एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फिलहाल गांवों में स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment