विश्व योग दिवस को लेकर नि:शुल्क योग शिविर जारी, एक माह से मानव कल्याण की दिशा में सतत प्रयास - City Channel

Breaking

Thursday, May 29, 2025

विश्व योग दिवस को लेकर नि:शुल्क योग शिविर जारी, एक माह से मानव कल्याण की दिशा में सतत प्रयास

विश्व योग दिवस को लेकर नि:शुल्क योग शिविर जारी, एक माह से मानव कल्याण की दिशा में सतत प्रयास

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जमुई स्थित पुरानी बाजार मैदान, बोधवन तालाब परिसर में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन एक माह से लगातार जारी है। इस शिविर का नेतृत्व योग साधक शिवदानी प्रसाद द्वारा किया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन में प्रतिदिन सैकड़ों नागरिक योग के विभिन्न आसनों व ध्यान विधियों का अभ्यास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में भाग लेते हुए पर्यावरण भारती के संस्थापक एवं प्रसिद्ध योगाचार्य स्वर्गीय बी.के.एस. अयंगार जी के शिष्य राम बिलास शाण्डिल्य ने योग के शास्त्रीय महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “महर्षि पतंजलि का रूप कमर से ऊपर मानव और नीचे सर्प के रूप में प्रतीकात्मक था। उन्होंने अष्टांग योग के माध्यम से मानव कल्याण की राह दिखाई।”

उन्होंने बताया कि महर्षि पतंजलि ने कहा है – “चित्त वृत्ति निरोध: योग:”, अर्थात चित्त और उसकी वृत्तियों पर नियंत्रण ही योग है। योग के चार प्रमुख प्रकार – कर्म योग, भक्ति योग, राज योग और ज्ञान योग – जीवन में संतुलन और शांति लाते हैं।

योगाचार्य शाण्डिल्य ने बताया कि शीर्षासन को आसनों का राजा कहा गया है, जो शरीर और मस्तिष्क दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है।

शिविर में उपस्थित मुंगेर विभाग संघचालक  कुञ्ज बिहारी बंका ने अपने वक्तव्य में कहा, “योग एक वैश्विक चेतना का माध्यम बन चुका है। विश्व योग दिवस पर 192 देशों के लोग एक साथ योगाभ्यास कर मानव कल्याण का संदेश देते हैं। जो प्रतिदिन योग करेगा, वह निरोग रहेगा।”

शिविर में इनकी रही सहभागिता:

कुञ्ज बिहारी बंका, शिवदानी प्रसाद, राम बिलास शाण्डिल्य, त्रिपुरारी लाल, डॉ. सुरेश भगत, चंद्रकांत भगत, शिवम भगत, अंकित पंडित, राधे श्याम मोदी, गणेश मोदी, प्रभु मोदी, राजेन्द्र मोदी, सदन बर्णवाल, गोपाल भारद्वाज, विमल प्रसाद बर्णवाल, मनीष कुमार बर्णवाल, पवन कुमार बर्णवाल, सत्यवीर प्रताप आदि गणमान्य योग साधकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages