जमुई में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन, 1 से 8 जून तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं - City Channel

Breaking

Thursday, May 29, 2025

जमुई में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन, 1 से 8 जून तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जमुई में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन, 1 से 8 जून तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन 

जमुई : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 'साइकिल यात्रा: एक विचार, जमुई' के बैनर तले आगामी 1 जून से 8 जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों और आमजन को पर्यावरण के प्रति अधिक सजग और जिम्मेदार बनाना है।

मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने जानकारी दी कि इस बार 'ग्रीन ओलंपियाड' नामक कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता जैसे विषयों पर चित्रकला, निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जमुई, बालीडीह, लक्ष्मीपुर और गिद्धौर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:

  • 1 जून को कार्यक्रम का शुभारंभ जमुई में होगा, जिसमें पौधारोपण और चित्रकला-निबंध प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी।
  • 2 जून को बालीडीह में ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता होगी।
  • 5 जून को लक्ष्मीपुर में नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी और मुख्य समारोह होगा।
  • 8 जून को गिद्धौर में जैव विविधता विषय पर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को मैडल, स्मृति चिह्न, पुरस्कार सामग्री और फलदार पौधे देकर सम्मानित किया जाएगा।

मंच के सदस्य टिंकू कुमार पासवान और राहुल राठौर ने बताया कि प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सभी जानकारी आयोजन स्थलों पर और सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। सदस्य सचिराज पद्माकर ने लोगों से बड़ी संख्या में इस पर्यावरणीय पहल में भाग लेने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Pages