सोनो में बड़ा हादसा टला, चावल से लदा ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा - City Channel

Breaking

Friday, May 16, 2025

सोनो में बड़ा हादसा टला, चावल से लदा ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा

सोनो में बड़ा हादसा टला, चावल से लदा ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : सोनो बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटिया बाजार स्थित एनएच-333 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक (नं. WB 41B 0248) वर्धमान से चावल लेकर सोनो की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही एक तीन पहिया वाहन ने अचानक ट्रक के सामने कट मार दिया, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पेड़ से टकराते हुए पलट गया। घटना में चालक बाल-बाल बच गया, हालांकि ट्रक की चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई जो क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य मार्ग पर आवागमन को पुनः सुचारु कराया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment

Pages