मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर समग्र सेवा का जागरूकता अभियान, 150 किशोरियों ने लिया प्रशिक्षण
🔻. 1200 सेनेटरी पैड वितरित, 150 गांवों में जागरूकता फैलाएंगी प्रशिक्षित किशोरियाँ।
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर समग्र सेवा संस्था द्वारा जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों—जमुई, खैरा, बरहट एवं झाझा—में किशोरियों के साथ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना, किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मविश्वास से भरना और स्वच्छता के प्रति सजग बनाना था।
अभियान के तहत किशोरियों के साथ रैलियाँ, बैठकें और संगोष्ठियाँ आयोजित की गईं, जबकि मुख्यालय सरयू सेवा सदन, समग्र सेवा के सभागार में एक कार्यशाला भी संपन्न हुई। कार्यशाला में कुल 150 किशोरियाँ और 70 महिलाएँ सहभागी बनीं।
इस अवसर पर स्वच्छता संबंधी जानकारी के साथ-साथ 1200 सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। समग्र सेवा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियाँ अब जमुई जिले के 150 गाँवों में जाकर अन्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की बबीता कुमारी, अनिता कुमारी, श्वेता कुमारी और सरिता कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
समग्र सेवा द्वारा चलाया गया यह अभियान महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं गरिमा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment