जमुई में होमगार्ड बहाली को लेकर तैयारियाँ तेज़, डीएम ने स्टेडियम का किया निरीक्षण
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के स्वयंसेवी गृह रक्षकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। आगामी 12 जून तक चलने वाली इस बहाली के लिए श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम, जमुई को केंद्र बनाया गया है। बहाली से पहले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने स्टेडियम परिसर का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैदान में ट्रैक निर्माण सहित अन्य सभी जरूरी तैयारियों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता जमुई, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, और जिला खेल पदाधिकारी सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बहाली प्रक्रिया के तहत 26 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जमुई भी शामिल है। इस दौरान अभ्यर्थियों की दौड़, शारीरिक परीक्षण और अन्य प्रक्रिया श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में सम्पन्न होगी।
प्रशासन की ओर से तैयारी को लेकर गंभीरता और तत्परता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है ताकि बहाली प्रक्रिया समयबद्ध और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
No comments:
Post a Comment