देशभर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, यूपी और हरियाणा भी अलर्ट पर - City Channel

Breaking

Friday, May 30, 2025

देशभर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, यूपी और हरियाणा भी अलर्ट पर

देशभर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित, यूपी और हरियाणा भी अलर्ट पर

दिल्लीः :  देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 32 मरीज मुंबई से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल अब तक 681 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालाँकि, ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रदेश में 467 मरीज फिलहाल उपचाराधीन हैं, और इस साल 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच और इलाज की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।

इधर, उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 59 हो चुकी है। नोएडा में बीते 24 घंटे में 19 नए केस मिले हैं, जिससे जिले में एक्टिव केस की संख्या 43 पर पहुंच गई है। प्रयागराज में प्रशासन सतर्क हो गया है और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच फिर से शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के जेएन.1 सब-वेरिएंट को देखते हुए 22 मई को उच्चस्तरीय बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने और आम लोगों से मास्क पहनने और जांच कराने की अपील की है।

गाजियाबाद में शुक्रवार को 5 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जिले में अब 19 सक्रिय मामले हैं।

उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को यहां 3 नए मरीज मिले, और अब तक कुल 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 9 केस फिलहाल सक्रिय हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों में सतर्कता बरतने और जांच व जीनोम सीक्वेंसिंग को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

📌 सभी श्रोताओं से अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, लक्षण दिखने पर जांच कराएं और अफवाहों से बचें। स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करें। 

No comments:

Post a Comment

Pages