पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित, नई पीढ़ी को दी गई प्रेरणा
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार
मुजफ्फरनगर : जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार को जानसठ रोड स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पैरा वॉलीबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन राघव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डिस्कवरी चैनल के निदेशक फोटोग्राफी जीशान हैदर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार सिंह, मंडलीय सूचना अधिकारी, समाजसेवी देवराज पंवार, संरक्षक संजय मिश्रा और विजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
पत्रकारिता के संघर्ष और बदलावों पर हुई चर्चा : गोष्ठी में वक्ताओं ने भारतीय पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान, सामाजिक सरोकारों में पत्रकारों की भूमिका, और वर्तमान दौर की चुनौतियों पर विस्तार से विचार साझा किए। वरिष्ठ पत्रकारों ने नई पीढ़ी के पत्रकारों को अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए उन्हें कलम की ताकत को जनसेवा में प्रयोग करने की प्रेरणा दी।
संघर्षशील पत्रकारों को किया गया सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को उनके संघर्ष, समर्पण और सराहनीय पत्रकारिता कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन पत्रकारों के लिए विशेष रहा जो जनहित से जुड़ी रिपोर्टिंग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र : गांधी कॉलोनी स्थित मैजिक डांस एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा भर दी।
विशिष्ट अतिथियों व पत्रकार संगठनों की रही गरिमामयी उपस्थिति : इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, राष्ट्रीय महासचिव काजी अमजद अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवम जैन, प्रदेश महासचिव अमजद रजा, संगठन मंत्री राकेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिला महासचिव नैय्यर अब्बास, कार्यालय प्रभारी रचित गोयल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
साथ ही समाजसेवी विजय प्रताप सिंह, सचिन गुप्ता, जुगनू शर्मा, दिलशाद मलिक, नीतीश मलिक, नीरज कुमार, शक्ति सिंह, मेहराब खान, सुरेश धीमन, अरविंद कुमार, और खुशबू जैसे प्रतिष्ठित लोग भी आयोजन में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment