"एक शाम लखदातार के नाम" — खतौली में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन, उमड़ा श्रद्धा का सागर - City Channel

Breaking

Saturday, May 3, 2025

"एक शाम लखदातार के नाम" — खतौली में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन, उमड़ा श्रद्धा का सागर

"एक शाम लखदातार के नाम" — खतौली में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन, उमड़ा श्रद्धा का सागर


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

 खतौली/मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के खतौली में शुक्रवार की रात आर्य पार्टी लॉन परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया, जब “एक शाम लखदातार के नाम” शीर्षक से विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मुख्य जजमान दीपक गोयल एवं आयुष गोयल द्वारा आयोजित इस संध्या में हजारों श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।

कार्यक्रम का शुभारंभ उमा गोयल द्वारा मंत्रोच्चारण और ज्योति प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद समूचे परिसर में भक्तिभाव की सरिता बह निकली। मंच को आकर्षक विद्युत सज्जा और पुष्पों से सजाया गया था।

भजन संध्या में देशभर से आए ख्यातिनाम कलाकारों — हरियाणा की मोना मेहता, चुलकाना धाम से प्रिंस गर्ग, दिल्ली की ट्विंकल शर्मा और शिवम इंटरनेशनल ग्रुप ने अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों की विशेष मौजूदगी ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी, उपजिलाधिकारी मोनालिसा जोहरी, सीओ राम आशीष यादव, कोतवाल बृजेश शर्मा, व्यापारी नेता अंकुर सिंघल और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

आयोजन में भव्य झांकी, आरती और श्याम रसोई की विशेष व्यवस्था भी रही, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और शांतिपूर्ण वातावरण में भक्ति का रसास्वादन किया।

आयोजन समिति की ओर से शिवम अग्रवाल, संजय सिंघल, अमरीश कुमार, निशु सिंघल और राजीव शर्मा समेत कई सेवाभावी जनों का रहा अहम सहयोग।

आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि भक्ति, सेवा और सामाजिक एकजुटता को और सुदृढ़ किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Pages