जमुई के 91 गांवों में चलेगा धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 15 जून से होगा आरंभ - City Channel

Breaking

Friday, May 23, 2025

जमुई के 91 गांवों में चलेगा धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 15 जून से होगा आरंभ

जमुई के 91 गांवों में चलेगा धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 15 जून से होगा आरंभ


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

जमुई : शुक्रवार को जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान आगामी 15 जून से 30 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा। यह अभियान आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन गांवों में या तो 50 प्रतिशत से अधिक या 500 से अधिक आदिवासी आबादी है, उन्हें इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। जमुई जिले में ऐसे 91 गांवों की प्रारंभिक सूची तैयार की जा रही है। इन गांवों में सर्वे कार्य जारी है, ताकि पात्र लाभुकों को सैचुरेशन मोड में योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति और निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, मुद्रा लोन, विश्वकर्मा योजना, और मातृ-शिशु कल्याण जैसी अनेक योजनाओं के तहत लाभ दिया जाएगा।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य, खाद्य, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व, पंचायत और अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।

जिलाधिकारी श्रीमती शर्मा ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से समय पर तैयारी और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि यह अभियान आदिवासी समाज के लिए एक नई शुरुआत बन सके।

No comments:

Post a Comment

Pages