फरार वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई, चंद्रमंडीह में पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
चकाई/जमुई : चकाई प्रखंड में बुधवार को झारखंड के देवघर जिले की सरावा थाना पुलिस ने चंद्रमंडीह पुलिस के सहयोग से दो फरार आरोपितों के घर कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई सरावा थाना के अवर निरीक्षक बिंजा उरांव के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने बताया कि देवघर कोर्ट द्वारा सरावा थाना कांड संख्या 107/16 में गंगटी निवासी ललन पासवान और रायचोर निवासी महेश हाजरा के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया था। दोनों लंबे समय से फरार हैं और न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए हैं।
चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि अदालत के आदेश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण नहीं किया गया, तो अगली कार्रवाई के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक असील रजक के साथ-साथ थाना के सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment