चुनावी मोड में नीतीश सरकार, आयोगों में तेज़ी से नियुक्तियाँ — महाचंद्र प्रसाद सवर्ण आयोग के अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार को एसटी आयोग की कमान
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य की विभिन्न जातीय आयोगों में नियुक्तियों की झड़ी लगा दी है। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार बीजेपी के पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह को सवर्ण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं शैलेंद्र कुमार, जो पश्चिम चंपारण से हैं, को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया गया था।
सवर्ण आयोग में जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि तीन सदस्यों के रूप में दरभंगा के दयानंद राय, पटना के जयकृष्ण झा, और भागलपुर के राजकुमार सिंह को मनोनीत किया गया है।
वहीं, अनुसूचित जनजाति आयोग में उपाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र उरांव (पश्चिम चंपारण) को जिम्मेदारी मिली है। अन्य सदस्यों में प्रेमशीला गुप्ता, कटिहार के तल्लु बासकी, और बक्सर के राजकुमार का नाम शामिल है।
इन सभी नियुक्तियों की अवधि योगदान की तारीख से अगले तीन वर्षों तक मान्य रहेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नियुक्तियों के पीछे आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सामाजिक समूहों को साधने की रणनीति दिखाई देती है।
No comments:
Post a Comment