सोनो में एचपीवी टीकाकरण अभियान, 189 किशोरियों को दिया गया सुरक्षा कवच
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : जमुई जिले के सोनो प्रखंड में गुरुवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आदर्श मध्य विद्यालय सोनो और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संचालित हुआ, जिसमें 9 से 14 वर्ष की 189 किशोरियों को टीका दिया गया।
शिविर का संचालन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि भूषण चौधरी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार की निगरानी में हुआ। मौके पर आरबीएसके की डॉ. मुमताज रूही, यूनिसेफ प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह, आरआई रामशंकर कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
डॉ. चौधरी ने बताया कि यह अभियान प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में चरणबद्ध ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि एचपीवी वैक्सीन से महिलाओं में 30 वर्ष के बाद होने वाले सर्वाइकल कैंसर की संभावना को लगभग समाप्त किया जा सकता है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment