ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,जम कर की नारेबाजी
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : अलीगंज।प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकली गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी एवं दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा अलीगंज राजस्व कचहरी से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए बीआरसी से स्टेट बैंक होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्ति हुई।
वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने यात्रा में भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, देश की सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा। खास बात यह है कि इस आयोजन में लोगो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और देशभक्ति का रंग और भी गहरा हो गया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी एवं अन्य लोगों ने संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए, वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मीशन आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाला गया है। पहलगांव हमले में पर्यटकों पर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कई पर्यटकों की जान गई,थी इसी के जवाब में हमारे देश के तरफ से जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर सफलता पाई।
इस अवसर पर क्षत्रिय विधायक प्रफुल्ल मांझी,भाजपा जिला महामंत्री नानकिशोर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद फखरुद्दीन राईन, मोहम्मद फारूक, महेश बरनवाल,उपेंद्र सिंह, रामबालक सिंह, हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, जिला संगठन सचिव रामजतन शर्मा, हम प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मांझी, हम के प्रखंड प्रवक्ता राजेश पासवान, मिलेश कुमार, अनुज कुमार, ओंकार नारायण,सहित दर्जनों एनडीए नेता एवं कार्यकर्ता सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment