जमुई के नए एसडीएम बने सौरभ कुमार, अभय तिवारी को सामान्य प्रशासन विभाग में किया गया स्थानांतरित
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
जमुई : बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सौरभ कुमार जमुई के नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे। वे वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में डीसीएलआर के पद पर पदस्थ हैं। उनका उक्त पद से जमुई एसडीएम के पद पर पदस्थापन किया गया है। सरकार ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। उधर जमुई के वर्तमान एसडीएम अभय कुमार तिवारी को " वेटिंग फॉर पोस्टिंग " की स्थिति में रखा गया है। उन्हें तत्काल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने के लिए निदेशित किया गया है। श्री तिवारी 07 सितंबर 2021 को बतौर एसडीएम पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने यहां करीब 3 साल और 9 महीने तक सेवा देकर कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया।
अभय कुमार तिवारी ने जमुई एसडीएम के रूप में निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन कर नए इतिहास का लेखन किया है। हर नागरिक उनके कार्य कुशलता और व्यवहार कुशलता का बखान कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment