अमृत भारत योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, सांसद अरुण भारती ने किया निरीक्षण - City Channel

Breaking

Thursday, May 29, 2025

अमृत भारत योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, सांसद अरुण भारती ने किया निरीक्षण

अमृत भारत योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, सांसद अरुण भारती ने किया निरीक्षण

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : जमुई : जमुई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों में अब तेजी लाई जा रही है। गुरुवार को सांसद अरुण भारती ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को शीघ्र ही आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन की सौगात मिल सके।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना तत्कालीन सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रयासों से स्वीकृत हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से जहां यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, वहीं जमुई की छवि भी निखरेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिनमें वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छ और आधुनिक शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, लिफ्ट, एस्केलेटर, और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड शामिल हैं। 

सांसद ने कहा कि यह परियोजना तत्कालीन सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रयासों से स्वीकृत हुई थी। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और तय समय सीमा में काम पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की छवि भी सुधरेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने सांसद को अब तक की प्रगति की जानकारी दी। सांसद ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में यात्री सुविधा और बुनियादी ढांचे का विस्तार प्रमुख है, और जमुई स्टेशन को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages