गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता जांच में 194 अभ्यर्थी सफल - City Channel

Breaking

Thursday, May 29, 2025

गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता जांच में 194 अभ्यर्थी सफल

गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता जांच में 194 अभ्यर्थी सफल



सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन 

जमुई : जमुई जिले में विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए आज शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा  का आयोजन किया गया। कुल 1400 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 957 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

प्रारंभिक 1600 मीटर दौड़ में 237 अभ्यर्थी सफल रहे। इसके बाद ऊंचाई और सीना माप की जांच में 11 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर सके और असफल घोषित किए गए। शेष 226 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी परीक्षाओं में भाग लिया, जिसमें 32 अभ्यर्थी चिकित्सीय जांच में अनफिट पाए गए।

अंततः शारीरिक दक्षता के सभी चरणों को पार कर कुल 194 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages