खतौली पुलिस की एक और सराहनीय कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ एक गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Friday, May 30, 2025

खतौली पुलिस की एक और सराहनीय कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ एक गिरफ्तार

खतौली पुलिस की एक और सराहनीय कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ एक गिरफ्तार

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली/मुज़फ्फरनगर : शातिर अपराधियों, वारंटी और वांछितों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खतौली पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहर पटरी स्थित लोहे के पुल के पास से अंशुल उर्फ डोना (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अंशुल पुत्र अनिल, पीट बाजार, मोहल्ला खाकरोवान, थाना बुढाना, मुज़फ्फरनगर का निवासी है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अंशुल के पास से 1 किलो 970 ग्राम गांजा और ₹6150 नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना खतौली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा संख्या 209/25 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार (525), कांस्टेबल प्रवीण नागर (178), कांस्टेबल संदीप नागर (1100) रहे।

वहीं खतौली पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों द्वारा सराहना मिल रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती देती है।

No comments:

Post a Comment

Pages